BEd Admission Counselling Schedule in Details

https://t.me/UPBEdJEE

(बीएड काउंसलिंग 3 राउंड में होगा )

➡️Round 1– यह तीन Phase में होगा
👇
Phase 1👉 इसमें 1से 75000 ओपन रैंक वाले भाग लेंगे।
# इसका रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से होगा,

# रजिस्ट्रेशन ,चॉइस फिलिंग और लॉक 16 सितंबर से 21 सितंबर तक होगा ।

# केवल चॉइस फिलिंग और लॉक 22 सितंबर को होगा।
# कॉलेज 23 सितंबर को अलॉट होगा।
# सीट कन्फर्मेशन और फीस पेमेंट 24 से 28 सितंबर तक कर सकते है।

@upbedjee

Phase 2👉 इसमें 75001से 200000 तक ओपन रैंक वाले तथा 1–75000 रैंक के बीच वाले जिन्होंने Phase–1 में भाग ना लिया हो ,भाग लेंगे।
# रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर को होगा
# रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉक 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा ।
# केवल चॉइस फिलिंग और कालेज लॉक 2 अक्टूबर को होगा।
# कॉलेज 3 अक्टूबर को अलॉट होगा।
# सीट कन्फर्मेशन और फीस पेमेंट 4 से 9 अक्टूबर तक कर सकते है।

@upbedjee

➡️ Phase–3
इसमें 200001से ऊपर सभी ओपन रैंक वाले
तथा 1–200000 रैंक के बीच वाले जिन्होंने Phase–1 या Phase–2 में भाग ना लिया हो ,भाग लेंगे।
# रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर से होगा
# रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉक 4 से 9अक्टूबर तक होगा ।
# केवल चॉइस फिलिंग और कालेज लॉक 10 अक्टूबर को होगा।
# कॉलेज 11 अक्टूबर को अलॉट होगा।
# सीट कन्फर्मेशन और फीस पेमेंट 12 से 16 अक्टूबर तक कर सकते है।


---+---------------------------------------------

➡️ Round -2 –Pool Counselling
👉 इस राउंड में सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने Round-1 के किसी भी Phase में काउंसलिंग ना करवाई हो , अगर करवाई हो और कालेज ना मिला हो तो इस राउंड में काउंसलिंग करवा सकेंगे। (नोट – जिनको कॉलेज अलॉट हो गया हो वो इसमे भाग नही ले सकेंगे)

👉 # रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉक 22अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होगा ।
# केवल चॉइस फिलिंग और कालेज लॉक 28 अक्टूबर को होगा।
# कॉलेज 29 अक्टूबर को अलॉट होगा।

# फीस पेमेंट करके एलॉटमेंट लेटर 30 से 31 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे

➡️ Round 3/ Direct Admission

👉 इस राउंड में सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिन्होंने कही एडमिशन नहीं लिया हो , चाहे वो किसी भी राउंड में भाग लिया हो या नही लिया हो।

नोट– इस राउंड में सबको नए सिरे से रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा कालेज फीस देना होगा । पूर्व में दिया गया रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा एडवांस फीस इसमें नही जुड़ेगा ।

# 4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच डायरेक्ट एडमिशन कॉलेज द्वारा करा सकेंगे ।

https://t.me/UPBEdJEE

3 comments

Seema
Sir mera registration huwa the UPBEDJEE me aur kuch emergency hone ke Karen mai exam nhi paayi to kya minority me met admission hojayega
Seema
Please reply
Seema
Please reply
No Bina Exam ke nhi hoga